• Tue. May 14th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैलदेवी महाविद्यालय में राखी बनाने की कार्यशाला का आयोजन

Aug 25, 2023
Rakhi workshop in Shaildevi College

अंडा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय में 24 अगस्त को आकर्षक राखी निर्माण हेतु एक दिवसीय वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया. महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में प्राध्यापकों ने ही बच्चों को प्रशिक्षण दिया. विद्यार्थियों को बताया गया कि अपने हाथों से बनी राखी को भाई की कलाई पर सजाना इस पर्व के भावपक्ष को प्रधान बनाता है.
महाविद्यालय के गंगोत्री भवन में आयोजित इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रशिक्षित प्राध्यापकों ने विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से सुंदर व आकर्षक राखी निर्माण का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण देने वालों में सहा.प्राध्यापक शिक्षा सुरेखा साहू ने मौली धागा से, सविता सेंद्रे ने अनाज के दानों से व सहा. प्राध्यापक, भौतिकी दीपिका यदु ने घरेलू सामग्रियों से फैंसी राखी बनाना सिखाया. ताकि वे बहनें अपने हस्तनिर्मित राखियों में अपनी स्नेह व प्रेम की भावनाएं पिरोकर अपने भाइयों के कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध सकें. इस कार्यशाला में सभी संकाय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राखी बनाने की कला सीखी. इस कार्यशाला के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के संयुक्त संचालक व विभागाध्यक्ष, शिक्षा डॉ. रजनी राय ने सभी छात्राओं को भाव से भरी सुंदर राखी निर्माण हेतु प्रेरित करते हुए कुछ सुझाव दिए और कार्यशाला की सफल आयोजन पर प्रशिक्षणकर्ता प्राध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

Leave a Reply