• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगतगुरू शंकराचार्य एजुकेशन कालेज में हिन्दी दिवस का आयोजन

Sep 16, 2023
Hindi Diwas observed in JGSCE

भिलाई। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में 14 सितंबर 2023 हिंदी दिवस का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया. महाविद्यालय के प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षु साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने बताया कि हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। दुनिया के 43% लोग हिंदी बोलते हैं। जन सामान्य में हिंदी के विकास की भावना को जागृत करना हमारा कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें बी. एड.तृतीय सेमेस्टर से योगेश कुमार साहू प्रथम, तारकेश्वरी साहू द्वितीय एवं दामिनी सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती राधा देवी मिश्रा ने धन्यवाद भाषण दिया एवं प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती अमिता जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षार्थियों ने अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply