• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी का गठन

Sep 21, 2023
Microbiologist Society unit formed in SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया का गठन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट की माइक्रो बायोलाॅजिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया की स्टेट प्रेसिडेंट डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी उपस्थित थीं। जिनके करकमलों द्वारा छात्राओं को बैच पहना कर कार्यभार सौंपा गया।
माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया का लक्ष्य वैज्ञानिकों, शिक्षकों, उद्योग श्रमिकों एवं छात्रों को विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों द्वारा लाभ पहुंचाना है। महाविद्यालय में एम.एस.सी. माइक्रोबायोलाॅजी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कविता वर्मा को अध्यक्ष, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंबिका जायसवाल को उपाध्यक्ष, द्वितीय वर्ष की छात्रा भूमिका देशमुख को सचिव तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा कारडेलिया मूरे को सह-सचिव चुना गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा ने कहा कि माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया बहुत ही सक्रिय संस्था है जिसका कार्य हमेशा से छात्रों को विभिन्न कार्यक्रम द्वारा प्रोत्साहित करना रहा है।
महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डाॅ. जे. दुर्गाप्रसाद राव ने छात्राओं को माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी आॅफ इंडिया के सदस्य बनने पर बधाई दी तथा अपने कार्यभार का सही ढंग से निवर्हन करने की अपेक्षा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. रचना चौधरी, डाॅ. भुनेश्वरी नायक, रचना तिवारी एवं अनन्या मालेकर उपस्थित रहे।

Leave a Reply