• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत कुर्सी दौड़

Oct 16, 2023
Musical Chair for SVEEP in SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग के निर्देशानुसार 14 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं तथा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी-वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप म्युज़िकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे मतदाता जागरुकता स्लोगन एवं मतदान गीत के द्वारा छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम के तहत लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने मतों का प्रयोग करें तथा देश के विकास मे भागीदार बने। इस प्रतियोगिता मे जो छात्र-छात्रा म्युज़िकल चेयर बाहर से होते जा रहे थे, वो विभिन्न भाषाओं मे मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोगन का पठन करते थे और बाकी विद्यार्थी के द्वारा स्लोगन को दोहराया जाता था।
इस स्वीप म्युजिकल चेयर मे कुल 206 विधार्थियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान उर्वशी जंघेल, द्वितीय स्थान कमलेश कुमार कोर्राम तथा तृतीय स्थान पर अनुभा शर्मा रही।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ राहुल मेने, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. महेंद्र शर्मा, कविता कुशवाहा, डॉ लक्ष्मी वर्मा, राजकिशोर पटेल एवं महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक वर्ग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply