• Sun. May 12th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन

Oct 11, 2023
Sector level TT held in SSMV Bhilai

भिलाई। उच्च शिक्षा विभाग छग शासन एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को किया गया। प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा एवं डीन अकादमिक डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतियोगिता में चिन्हित महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, प्रेमराज जाचक मुख्य निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में सेठ रतनचंद काॅलेज दुर्ग, शास. महाविद्यालय पाटन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा, शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, सेट थामस महाविद्यालय भिलाई, शास. मोहनलाल जैन महाविद्यालय भिलाई के (पुरूष/महिला) टीमे भाग ली।
दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस टीम का चयन किया गया। खिलाडीयों के नाम इस प्रकार है- सेठ रतनचंद काॅलेज दुर्ग, पी. हरीश, निखिल देवांगन, शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग से लक्की देवांगन, शास. महाविद्यालय खुर्सीपार भिलाई से अमन वर्मा, शास. महाविद्यालय पाटन से देवेश वर्मा।
दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस टीम का चयन किया गया। खिलाडीयों के नाम इस प्रकार है- सेठ रतनचंद काॅलेज दुर्ग से कु. शैल यादव, शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग से कु. दिप्ती मंडावी, सेट थामस महाविद्यालय भिलाई से कु. अभिमान्या कन्नौजे, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा से कु. मंजुशा का चयन किया गया।
उक्त खिलाडी शास. छत्त्ीसगढ महाविद्यालय रायपुर राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर 2023 को भाग लेगे।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डाॅं वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी। चयनित खिलाडियों को श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमैन श्री आई. पी. मिश्रा जी, एवं श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा जी ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply