• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एक रुपए में मिलेगा सब्जी का पौधा

Jan 21, 2015

karela शासकीय रोपणी रूआबांधा में सब्जी थरहा तैयार किए जाने हेतु अत्याधुनिक संयंत्र की स्थापना की गई है। यहां प्रति टेंक 200 पौधे के लिए 200 रूपए देकर स्वयं की नर्सरी तैयार कराई जा सकती है। ऐसे कृषक जो संरक्षित रीति से पपीता, सब्जी के थरहा तैयार कराना चाहते हैं वे कार्यालय उप संचालक उद्यान या अधीक्षक रूआबांधा से संपर्क कर सकते हैं। वर्तमान में लौकी एवं करेला के सिडलिंग एक रूपए प्रति पौधा के दर से उपलब्ध है। नर्सरी तैयार करने बीज स्वयं कृषक का होगा। निर्धारित समय में नर्सरी से थरहे का उठाव अनिवार्य रूप से करना होगा।

Leave a Reply