• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में रोजगार परामर्श कार्यशाला

Jul 25, 2016

cpatदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में बी.एससी एवं एम.एससी. रसायन शास्त्र/भौतिक शास्त्र के छात्र-छात्राओं के लिए सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (सीपेट) के द्वारा रोजगार एवं परामर्श पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ए.के. जोशी मुख्य प्रबंधक, परियोजना सीपेट रायपुर संभाग मुख्य मार्गदर्शक थे। कार्यशाला में श्री जोशी ने सीपेट द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करते हुए श्री जोशी ने बताया कि सीपेट में संचालित पाठ्यक्रम द्वारा विभिन्न उद्योगों में विद्यार्थियों के लिए शत प्रतिशत प्लेसमेन्ट की संभावना है। कार्यशाला में बड़ी संख्या में विज्ञान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भविष्य में शोध एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सीपेट में कार्य कर सकते हैं इसकी योजना पर भी विचार किया गया।

Leave a Reply