• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिवली ने किया आईआईटी से पीएचडी

Nov 24, 2014

PhD, IIT Roorkee, Bhilai, Soma Chakrabortyभिलाई। इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्मिक देबल चक्रबर्ती एवं श्रीमती सोमा चक्रबर्ती की सुपुत्री शिवली चक्रबर्ती ने आईआईटी रूढ़की से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने लांग टर्म चेंजेस इन इरिगेशन वॉटर रिक्वायरमेंट विषय में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। स्कूली शिक्षा संयंत्र के सीनियर सेकंडरी स्कूल-10 में पूरी करने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ से एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बी टेक की उपाधि अर्जित की। सुश्री शिवली ने इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इन्स्टीट्यूट-डीम्ड यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल के साथ एम टेक की डिग्री हासिल की। [Read More]
उन्होंने एग्रीकल्चरल रिसर्च इन्स्टीट्यूट, नई दिल्ली से एनएआईपी:70-22 प्रोजेक्ट में डॉ ए सारंगी के मार्गदर्शन में डिसिजन सर्पोट सिस्टम फॉर इनहासिंग प्रोडक्टिविटि इन सेलाइन एन्वाइरन्मेन्ट विषय पर छ: महीने का अनुसंधान कार्य किया। अपने रिसर्च को आगे बढ़ाते हुए आईआईटी रूढ़की में इन्सपायर फेलोशिप के तहत लांग टर्म चेंजेस इन इरिगेशन वॉटर रिक्वायरमेंट पर डॉक्टोरल स्टडी किया है। डॉ शिवली भविष्य में अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं।

Leave a Reply