• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वच्छ भारत का सबसे बड़ा पोस्टर

Nov 12, 2014

santosh rungta posterरायपुर। संतोष रूंगटा ग्रुप के विद्यार्थियों तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सबसे बड़ा पोस्टर बनाकर यहां आउटडोर स्टेडियम में प्रदर्शित किया। 180 गुना 200 फीट (36000वर्गफीट) के इस पोस्टर को कई टुकड़ों में बनाकर एक साथ चस्पा किया गया है। इसे बनाने में 120 लोगों को 30 दिन लगे। इसका विमोचन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया। इसकी तस्वीर ड्रोन की मदद से खींची गई। इस अवसर पर गिनीज बुक के संयोजक डॉ जवाहर सूरीशेटटी एवं जज भी मौजूद थे। इसके सबसे बड़ा पोस्टर होने का दावा किया गया है। डॉ सूरीशेट्टी ने बताया कि इससे पहले गिनीज बुक में यूके में बॉस फिल्म के पोस्टर को सबसे बड़े पोस्टर के रूप में दर्ज किया गया था। यह पोस्टर 34 हजार वर्गफीट का था।
क्या है पोस्टर में : स्वच्छ भारत अभियान के लिए बनाए गए इस पोस्टर में नरेन्द्र मोदी समेत देश के अब तक हुए सभी प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें हैं। इस पोस्टर के सम्मुख सभी ने साल के कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रम की शपथ ली।

Leave a Reply