• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देश की उम्मीदों पर खरा उतरें युवा – अमर

Feb 24, 2015

amar agrawal at santosh rungta campus, bhilaiभिलाई। स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि सुनहरे भविष्य निर्माण के लिये युवाओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिये। आज के युवा देश की आशा की किरण हैं। वे संतोष रूंगटा समूह के भिलाई कैम्पस में समूह के महाविद्यालयों के संयुक्त वार्षिकोत्सव टेक्निकल, कल्चरल एण्ड स्पोट्र्स इवेंट व्योम-2015 के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। read more
song by a student at vyomउन्होंने कहा कि आनेवाली शताब्दी भारत की है, भारत की तरूणाई इसकी प्रमुख वजह है। युवा अपने आपको जितना सक्षम तथा ताकतवर बनायेंगे देश उतनी ही तरक्की करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रूंगटा समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने कहा कि युवा अपनी शक्ति को पहचानें तथा इसका उपयोग रचनात्मक कार्यों के लिये करें। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा से चरित्र निर्माण संभव है।
इस अवसर पर समूह के कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा इंद्रधनुषी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समूह के डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, सभी कॉलेजों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल, प्राध्यापकगण तथा स्टूडेंट इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, संजय रूंगटा समूह के संजय रूंगटा तथा साकेत रूंगटा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में डीन ईसीएस प्रो. एस. भारती का उल्लेखनीय योगदान रहा। संचालन प्राध्यापिका जोईता तोमर ने किया। आभार प्रदर्शन आरसीईटी के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार ने किया।
अमन त्रिखा ने मचाई धूम
students perform at vyomसमापन कार्यक्रम में कलर्स टीवी चैनल के शो सुर-क्षेत्र में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर अमन त्रिखा ने अपने रॉकिंग परफॉरमेंस से धूम मचा दी। उपस्थित युवा हुक्का बार.., गो गो गोविन्दा…, सन ऑफ सरदार…, आशिक मिजाज…. तथा पो पो ….जैसे गानों से धूम मचा देने वाले सिंगर अमन त्रिखा के लाईव परफॉरमेंस पर लोग झूमने को विवश हो गए। देवा श्री गणेशा से प्रोग्राम की शुरूआत करते हुए मैं तेनू संग….., मर जाउं या जी लूं जरा… गानों से युवाओं को बांध दिया।
व्योम 2015 दो दिवसीय आयोजन में संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, एजुकेशन तथा साइंस स्टूडेंट्स ने टेक्निकल इवेंट्स में क्विज, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज मेकिंग, कल्चरल इवेंट्स में डांस, सांग, बैण्ड, डिबेट कॉम्पीटीशन, ट्रेजर हंट, इनडोर गेम्स के अंतर्गत कंप्यूटर गेम्स, चेस, कैरम, टेबल टेनिस तथा आउटडोर गेम्स में क्रिकेट, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स तथा कबड्डी के मुकाबलों में जोर-शोर से हिस्सा लेते हुए अपना दम-खम दिखाया।

Leave a Reply