• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बास्केटबाल खिलाड़ी अनामिका बनी डीएसपी

Feb 4, 2015

basketball, anamika jain, rajesh patelभिलाई। छत्तीसगढ़ एवं दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे की बास्केटबाल खिलाड़ी अनामिका जैन को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया गया है। शहीद कौशल यादव पुरस्कार प्राप्त अनामिका ने खेलकूद के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अनामिका ने रेल्वे से त्याग पत्र दे दिया है और इस समय चुमकुरी में डीएसपी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
अनामिका आरंभ से ही मेधावी रही हैं। अनामिका 8वीं एवं 10वीं की परीक्षा 80 फीसदी तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 72 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने में सफल रहीं। उन्होंने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से बीए की उपाधि ली। more
अनामिका ने 1996 से 2004 तक भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम से विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में तत्कालीन मध्यप्रदेश एवं बाद में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर छह स्वर्ण पदक प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान दिया। 2002 एवं 2003 में भारतीय जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2001 में उन्होंने शहीद कौशल यादव पुरस्कार से नवाजा गया। 2003 में उन्हें शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार प्रदान किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने खेलकोटे में 2004 में उन्हें नियुक्ति दी।
अनामिका की इस उपलब्धि पर सोनमनी बोरा (आईएएस) चेयरमैन छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ, अरविन्द जैन मुख्य संरक्षक छग बॉस्केटबाल संघ, राजीव जैन अध्यक्ष छग बॉस्कंटबाल संघ1, विक्रम सिसोदिया अध्यक्ष, छग लान टेनिस संघ, बीएसपी के ईडी एलटी शेरपा, महाप्रबंधक कार्मिक एचआर चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक खेल सहीराम जाखड़, बशीर अहमद खान, अश्विनी महेन्द्रू, जी सुरेश, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल प्रशिक्षक राजेश पटेल ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply