• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज के रंजीत ने जीता स्वर्ण

Feb 2, 2015

ranjit kumar patel, durg science collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के बीए भाग एक के छात्र रंजीत कुमार पटेल ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन खेल स्पर्धा के अंतर्गत मैंगलोर (कर्नाटक) में आयोजित 75वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स में हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 16 जनवरी से 20 जनवरी 2015 तक स्वराज मैदान मैंगलोर में आयोजित की गई थी। रंजीत ने इस प्रतियोगिता में रिकार्ड तोड़ते हुए 1 घंटा 11 मिनट और 24.48 सेकंड का समय लिया।
महाविद्यालय के बीए भाग एक के इस छात्र ने इससे पहले भी कई कीर्तिमान गढ़े हैं। पिछले वर्ष अखिल भारतीय इंटर जोन एथलेटिक्स में भी रंजीत ने 1000 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया था। 2011 में हुए स्कूल नेशनल्स में भी उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में रजत जीता था। रंजीत सेल एथलेटिक्स अकादमी भिलाई में रहकर कोच अनिरुद्ध से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी तथा क्रीड़ा अधिकारी महमूद ने रंजीत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Leave a Reply