• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विज्ञान शिक्षकों की कार्यशाला बुधवार से

Feb 18, 2015

enjoy science भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत स्वशासी संस्थान विज्ञान प्रसार द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास विभाग के माध्यम से संचालित उच्चर माध्यमिक/माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के विज्ञान शिक्षकों के लिए दुर्ग में 18 से 21 फरवरी एवं 22 से 25 फरवरी के मध्य दो प्रकृति विज्ञान सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन चार दिवसीय कार्यशालाओं के आयोजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ विज्ञान मंच को सौंपी गई है। कार्यशालाओं का आयोजन दुर्ग में स्टेशन रोड (ग्रीन चौक के पास) स्थित अग्रसेन भवन के प्रथम तल के हॉल में किया गया है। कार्यशालाओं की शृंखला का उद्घाटन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे प्रो मुकुंद हम्बार्ड, महानिदेशक, छत्तीसगढ़ विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद के मुख्य आतिथ्य एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डॉ आर गोपीचन्द्रन की अध्यक्षता में होगा। साइंस सेंटर भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी के त्यागी एवं सचिव अरुण भार्गव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply