• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में इग्नू का इंडक्शन

Mar 3, 2015

ignow centre at science college, durgदुर्ग। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दूरवर्ती शिक्षा पद्धति के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम किसी भी व्यक्ति के बौध्दिक विकास हेतु महत्वपूर्ण हैं। ये उद्गार शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. सुशीलचन्द्र तिवारी ने आज व्यक्त किये। डॉ. तिवारी इग्नू के अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 द्वारा नवप्रवेशित विद्याथिर्यों हेतु आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें उपस्थित विद्याथिर्यों से इग्नू के उच्च स्तरीय पाठ्य सामग्री का समुचित उपयोग करने का आग्रह किया। read moreकार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रायपुर स्थित इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र की असिस्टेंट क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती अशिर्या ने इग्नू की कार्यप्रणाली, पाठ्य सामग्री का वितरण, असाइनमेंट तैयार करने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर सारगर्भित जानकारी दी। श्रीमती अशिर्या ने बताया कि जनवरी एवं जुलाई सत्र में होने वाले प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवेदन पत्र आगामी मई माह से मिलना आरंभ होंगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के संचालक प्रोफेसर प्रशांत श्रीवास्तव ने पारंपरिक विश्वविद्यालयीन शिक्षा प्रणाली तथा इग्नू की कार्यप्रणाली में अंतर स्पष्ट करते हुए विद्याथिर्यों को सदैव सचेत रहने की सलाह दी। इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को सदैव अध्ययन केन्द्र से संपर्क बनाये रखने का आव्हान करते हुए विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों हेतु आवश्यक प्रोजेक्ट वर्क तैयार करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी। इग्नू अध्ययन केन्द्र का समय, असाइनमेंट जमा करने की तिथि, असाइनमेंट तैयार करने की पध्दति आदि का भी डॉ. अनिल कश्यप ने विस्तृत विवरण दिया। इग्नू अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक डॉ. गोवर्धन सिंह ठाकुर ने इग्नू में प्रवेश से लकर परीक्षा परिणाम एवं दीक्षांत समारोह तक की बिंदुवार जानकारी नवप्रवेशार्थियों को दी।
क्रेडिट पध्दति, विषयों का चयन, परीक्षा की तैयारी, पुनर्पंजीयन, पुनर्प्रवेश संबंधी जानकारी भी डॉ ठाकुर ने दी। दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों एमबीए, आहार व पोषण में डिप्लोमा, आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, स्नातक बीए, बीकाम, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पर्यटन में डिप्लोमा, बीसीए, एमसीए, लाइब्रेरी साइंस, जियोइंफोर्मेटिक्स, विभिन्न सर्टिफिकेट डिप्लोमा व स्नातकोत्तर डिप्लोमा, ग्रामीण विकास, सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर आदि शामिल हैं।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के वरिष्ठ काउंसलर एवं प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ गोवर्धन प्रसाद शर्मा ने अपने दीर्घ शैक्षणिक अनुभव के विभिन्न दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से आग्रह किया कि लगन, मेहनत, ईमानदारी व समर्पण से ही आप सफलता अर्जित कर सकते हैं। दूसरों की नकल करके कभी भी हम सफल नहीं हो सकते। इग्नू की उच्च स्तरीय पठन सामग्री का उपयोग हम विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु भी करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इग्नू की काउंसलर डॉ सपना शर्मा ने ग्रामीण प्रबंधन पर प्रोजेक्ट बनाने की सारगर्भित जानकारी दी।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ अनिल कश्यप के अनुसार मार्च एवं अप्रैल माह में प्रत्येक रविवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक काउंसलिंग कक्षाएं लगेंगी। इग्नू के प्रवेशित विद्यार्थी इन कक्षाओं में उपस्थित होकर अपनी शंका समाधान कर सकते हैं। इंडक्शन प्रोग्राम में इग्नू के काउंसलर प्रो के एस राव, डॉ अरविन्द शुक्ला, डॉ अभिनेष सुराना, डॉ केके अग्रवाल, डॉ सुचित्रा गुप्ता, डॉ रंजना शर्मा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ सपना शर्मा, डॉ हरीश कश्यप, डॉ भटनागर, डॉ नितिन जैन, डॉ एसएल सिंह, राधेलाल यादव एवं जीएल देवांगन उपस्थित थे।

Leave a Reply