• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नैक टीम ने किया एमजे कालेज का निरीक्षण

May 6, 2015

mj college naac peer team visitभिलाई। एमजे कालेज का नैक पीयर टीम ने तीन दिवसीय दौरा किया। इस टीम की चेयरपर्सन डॉ श्रीमती कर्मा एस, लिंगदोह (शिलांग), नैक कोआर्डिनेटर प्रो. सुधीर एस.व्ही (तिरुवनंतपुरम) एवं सदस्य प्रो. भामरे (महाराष्ट्र) थे। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच के नेतृत्व में नैक पीयर टीम द्वारा सकल मूल्यांकन किया गया। प्रथम दिवस नैक टीम द्वारा प्राचार्य डॉ गुरुपंच से महाविद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी ली गई। प्राचार्य ने पावर पाइंट से प्रेजेन्टेशन दिया। इसमें विजन, मिशन, भावी योजनाओं की जानकारी, शासी निकाय एवं प्रबंधन समिति की जानकारी, महाविद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी, ग्रंथालय में उपलब्ध पुस्तकों, जर्नल्स की जानकारी, प्रयोगशला में उपकरणों की जानकारी, छात्रों, पालकों, एल्युमनी की फीडबैक, खेलकूद गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियां, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट की सुविधा अदि का सभी विभागों से यथा वाणिज्य, प्रबंधन, गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान एवं शिक्षा संकाय से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली गई। द्वितीय दिवस कार्यालय, लेखा विभाग, ग्रंथालय एनएसएस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इकाई, सिक रूम, खेलकूद एवं जिम विभाग की जानकारी ली।
तृतीय दिवस रिपोर्ट तैयार की गई और एक्जिट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निरीक्षण प्रतिवेदन पर समीक्षा प्रस्तुत की गई और नैक की अगली टीम के आने से पहले इस समय की कमियों को सुधारना, भावी योजना पर अमल करने की बात कही गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। स्टाफ के सभी सदस्यों एवं तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मिचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में नैक टीम द्वारा स्टाफ द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया और शुभकामनाएं दी गर्इं।

Leave a Reply