• Fri. May 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘प्रेरणा’ ने महिलाओं को किया जागरूक

Feb 8, 2016

prerana shikshak sanghभिलाई। प्रेरणा शिक्षक संघ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी रोटरी क्लब भिलाई सिटी एवं महिला समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में पोषण आहार, स्वास्थ्य एवं स्व-व्यवसाय के प्रति जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन गोदग्राम खपरी में किया गया। जिसमें गांव की लगभग 32 महिलाओं नें भाग लिया। ग्राम खपरी में तीन स्वसहायता समूह हैं। कार्यक्रम में स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती रेखा धनकर ने कहा कि रोज खाना बनाते समय अगर छोटी छोटी सावधानियां रखी जाएं तो खाने के पोषक तत्व बने रहते हैं। Read More
श्रीमती जया साहू ने कहा कि हम महिलाएं घर का पूरा कार्य करने के बाद दोपहर के समय का उपयोग व्यवसाय के लिए कर सकती हैं। श्रीमती श्वेता साहू ने कहा कि नौकरी करना सभी महिलाओं के लिए संभव नहीं होता है। घर पर रहकर ही कार्य करने से घर और व्यापार अच्छे से देखा जा सकता है। श्रीमती सविता यादव ने कहा कि अपने खाली समय का सदुपयोग करके हम महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो सकेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेरणा शिक्षक संघ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी की प्राचार्या द्वारा महिलाओं के व्यवसायिक कौशल के विकास के लिए व्यवसाय से संबंधित विभिन्न चरणों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने का भरोसा दिया गया। व्यवसाय प्रारंभ करने से लेकर बाजार उपलब्ध करवाने तक महाविद्यालय महिला समूह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जयश्री वाकणकर एवं श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी तथा ग्राम खपरी की अहिल्या धनकर, विमला साहू, जमुना यादव, तुलसा साहू, उर्मिला साहू, जानकी बाई, दुर्गाबाई, हेमलता, मीना, दामेश्वरी, भारती, लीलाबाई, रत्ना, इन्दु, जानकी, केसरी सहित अन्य महिलाएं सम्मिलित हुईं।

Leave a Reply