• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जोगी ने किसानों को दे दिया बढ़ा हुआ वेतन

Apr 10, 2016

amit-jogi-salary-hikeरायपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी ने अपने वेतन का बढ़ा हुआ भाग दो किसान परिवारों में बांट दिया। डोंगरगांव ब्लाक के इन किसान परिवारों के मुखिया ने आत्महत्या कर ली थी। अमित जोगी ने कहा है कि जब तक सरकार किसानों को धान का बोनस नहीं देती, वे अपना बढ़ा हुआ वेतन नहीं लेंगे। Read More
जोगी नवरात्रि पर मां बमलेश्वरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। पूर्जा अर्चना के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी करोड़पति विधायकों और मंत्रियों की वेतन वृद्धि का विरोध किया था। पर यह पास हो गया। इसलिए वे अपने वेतन भत्तों का बढ़ा हुआ हिस्सा किसानों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का हिस्सा वे मृत किसानों के परिजनों के बीच बांट रहे हैं। आगे हम ऐसे गांवों में यह राशि खर्च करेंगे जहां मामूली सुधारों से कुएं तथा हैण्डपंप का संधारण किया जा सकता है। जोगी को हाल ही में जूदेव टेप कांड से अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है।

Leave a Reply