• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रुंगटा ग्रुप में आईओएल सेंटर

Jul 22, 2016

rungta-unityday3एनपीटीइएल, आईआईटी बॉम्बे तथा आईआईटी मद्रास से टाई-अप
भिलाई। स्टूडेंट्स को अभिनव प्रयोगों तथा एडवांस स्टडीज से रूबरू कराने तथा स्किल गैप दूर करने संतोष रुंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) में रुंगटा सेंटर फॉर इनोवेटिव एण्ड एनहेन्स्ड लर्निंग (आरसीआईइएल) स्थापित किया गया है। इसके अंतर्गत विभिन्न नि:शुल्क संचालित प्रशिक्षण कोर्सेस से समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग तथा अन्य कोर्सेस के स्टूडेंट तकनीकी रूप से दक्षता हासिल कर रहे हैं।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्डए सोनल रूंगटा के अनुसार कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान कंपनियों का प्रमुख उद्देश्य तकनीकी तथा कम्यूनिकेशन स्किल्स में दक्ष स्टूडेंट्स का सिलेक्शन करना होता है। हमने इन्हीं बिंदूओं को फोकस करते हुए एनपीटीइएल, आईआईटी बॉम्बे तथा आईआईटी मद्रास से टाई-अप कर नि:शुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था की है जिसका लाभ स्टूडेंट्स को मिल रहा है।
इन संस्थानों से है संतोष रूंगटा समूह का टाई-अप
आरसीइटी-एनपीटीइएल लोकल चैप्टर
आरसीइटी ने नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नालॉजी एनहेन्स्ड लर्निंग के साथ टाई-अप कर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से इस कोर्स के दौरान पढ़ाया जाता है जो कि एक एडवांस लर्निंग टेक्निक हैै। इसके अलावा इसमें स्पोकन इंग्लिश कोर्सेस भी संचालित हैं, जिससे स्टूडेंट्स को अपने कम्यूनिकेशन में सुधार का मौका मिलेगा।
स्पोकन ट्यूटोरियल – आईआईटी, बॉम्बे
इसके अंतर्गत बीई के स्टूडेंट्स को इसमें सी$$, लेटेक्स जैसे ओपन सोर्स फ्री एडवांस्ड सॉफ्टवेयर बेस्ड कोर्सेस संचालित किये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को उनकी डिग्री के सिलेबस के साथ-साथ अतिरिक्त टेक्निकल नॉलेज प्रदान करना है ताकि वे जब अपने कैरियर निर्माण की ओर अग्रसर हों तो अपने आप को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बना सकें। आईआईटी-बी स्पोकन ट्यूटोरियल कोर्स तथा इनके असाइनमेंट्स के माध्यम से स्टूडेंट एक तरफ तकनीकी रूप से दक्ष हो रहे हैं तो दूसरी ओर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आईआईटी-बी से उन्हें सर्टिफिकेट प्राप्त होगा जो कि उनके किसी भी कंपनी में प्लेसमेंट हेतु अति उपयोगी होगा।
क्यूईईई-आईआईटी मद्रास
क्वालिटी एन्हेंस्मेंट इन इंजीनियरिंग एजुकेशन प्रोग्राम को शासन की टेकिप-टू योजना के अंतर्गत लांच किया है जिसके अंतर्गत इ-क्लासरूम लर्निंग की व्यवस्था है। इसके तहत संचालित ऑनलाइन कोर्सेस के अंतर्गत सर्टिफिकेशन कोर्सेस हैं जिससे स्टूडेंट्स लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अंतर्गत बीई के स्टूडेंट्स को आईआईटी, मद्रास के विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन ई-क्लासरूम रनिंग द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के अंतर्गत स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल तथा लेक्चर नोट, लाइव क्लास वीडियो आदि द्वारा शिक्षित-प्रशिक्षित किया जाता है। लाइव लैब सुविधा के अंतर्गत स्टूडेंट्स को उनके सिलेबस तथा करिक्यूलम के अनुसार लैब ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
इन सभी कोर्सेस में प्रशिक्षण के पश्चात स्टूडेंट्स का मूल्यांकन क्विज, एसाइनमेंट तथा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है तथा इसकी पूर्णता पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इस प्रशिक्षण के उपरांत स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जो कि विभिन्न कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply