• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ कामड़े को अच्छे लोग साधना सम्मान

Aug 1, 2016

munshi-premchandभिलाई। लेखकीय शोध साधना एवं नवाचार प्रयोग के लिए इस वर्ष का अच्छे लोग मुंशी प्रेमचंद साधना सम्मान आज प्रदेश के सुप्रसिद्ध लेखक प्रो. शिवानंद कामड़े को प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सभागार में कालेज के हिन्दी विभाग एवं सामाजिक संस्था अच्छे लोग के संयुक्त तत्वावधान मेें आयोजित था। भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव एवं बिलासपुर से आमंत्रित साहित्यकारों की मौजूदगी में यह सम्मान मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध विद्वान एवं भिलाई इस्पात संयंत्र राजभाषा विभाग के प्रमुख डॉ बीएम तिवारी के हाथों प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रो. शिवानंद कामड़े को कश्मीरी शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम कथा वाचन प्रतियोगिता के विजयी महाविद्यालयीन छात्रों को अच्छे लोग पदक, पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने की।
डॉ बीएम तिवारी एवं डॉ हंसा शुक्ला ने अपने संबोधन में ग्राम कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के जीवन के उन पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसकी वजह से प्रेमचंद जी का साहित्य देश सहित पूरे विश्व में अमर हुआ।
साहित्य संवाद आयोजन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था संयोजक डॉ प्रशांत कानस्कर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह अच्छे लोग संस्था देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार स्मृतिशेष देवीदास जनार्दन कानस्कर एवं श्रीमती अश्वनी घोड़े उर्फ शुभांगी कानस्कर की याद में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
द्वितीय परिचर्चा सत्र में प्रोफेसर कामड़े लिखित मुंशी प्रेमचंद फिल्मों में पुस्तक के विमोचन के साथ पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें प्रो. कामड़े की 45 पुस्तकों का रखा गया था।
परिचर्चा संवाद के मुख्य अतिथि कल्याण महाविद्यालय हिन्दी विभाग के अध्यक्ष साहित्यकार डॉक्टर सुधीर शर्मा थे। मुख्यवक्ता के रूप में साइंस कालेज दुर्ग की प्रोफेसर डॉ श्रीमती कृष्णा चटर्जी एवं परमेश्वर वैष्णव थे।
प्रोफेसर नीलम गांधी एवं परिचर्चा सत्र में नरेश विश्वकर्मा ने संचालन किया। समापन सत्र में श्रीमती निशा तिवारी, डॉ राधेश्याम सिंदूरिया, डॉ कृष्णा चटर्जी, नीलम जायसवाल, ओम वीर करण, रमाकांत बडरियो ने मुंशी प्रेमचंद के मानव समाज के सपनों पर केन्द्रित कविताओं का पाठ किया। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीता वर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर लघुकथाकार नरेन्द्र राठौर, श्रमिक नेता ब्रह्मदेव पटेल, कवि नवीन तिवारी, शायर डॉ नौशाद सिद्दीकी, शेख निजाम राहि, ओम प्रकाश जायसवाल, श्रीमती पूनम शुक्ला, डॉ तृषा शर्मा, मीना मिश्रा, शाहिन खान, अग्रज जोशी, प्रदीप जोशी, डॉ सावित्री शर्मा एवं अन्य साहित्यकार बड़ी संख्या मेें उपस्थित थे।

Leave a Reply