• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दिशा में शामिल होंगे महापौर और अध्यक्ष भी

Aug 15, 2016

dishaजिला स्तरीय सतर्कता व निगरानी समिति को मिला नया नाम
दुर्ग। जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति अब अपने नये नाम ÓदिशाÓ से कार्य करेगी। समिति में अब ग्रामीण क्षेत्रों के जनपद अध्यक्षों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों के महापौरों और अध्यक्षों को भी जोड़ा गया है। नई समिति की पहली औपचारिक बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद श्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री अरूण वोरा सहित जनपद पंचायतों के अध्यक्षगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने बैठक के प्रारंभ में बताया कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति का पुनर्गठन किया गया है। आज पूरे देश में माननीय सांसदों की अध्यक्षता में पुनर्गठित समितियों की बैठक हो रही है। सांसद श्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि पुरानी समिति में नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को बैठकों में सीमित अवसरों पर ही बुलाया जाता था, लेकिन अब नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी विकास कार्यों की बेहतर समीक्षा, निगरानी एवं समन्वय का कार्य किया जा सकेगा। इसके तहत प्रमुख रूप से 28 योजनाओं के साथ-साथ केन्द्र शासन के विभिन्न विभागों को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की माध्यम से नियमित रूप से बैठक और समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया साल में चार बार अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और फरवरी माह में समिति की बैठकें होंगी। इन बैठकों में डाक विभाग, एन.एच.आर.एम. और बैंक अधिकारियों आदि को भी बुलाया जाएगा। सांसद ने बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दिलाने और जिला चिकित्सालय के उन्नयन करने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से प्रमुख योजनाओं की जानकारी ली। सांसद श्री ताम्रध्वज साहू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों की योजनाओं की बारिकी से जानकारी प्रदान करने के लिए 19 अगस्त को सर्किट हाउस में आकर जानकारी प्रदान करने को भी कहा है। बैठक में विधायक श्री अरूण वोरा ने जिला कलेक्टर को दुर्ग शहर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें दूर करने के लिए समुचित पहल करने का आग्रह किया। बैठक के अंत में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शतोविषा समाजदार ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply