• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा परिवार ने शहीदों को किया प्रणाम

Sep 22, 2016

santosh-rungta-campusभिलाई। 18 सितम्बर को सुबह कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के 17 जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करने कोहका-कुरूद रोड स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी), रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) तथा जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के स्टूडेंट्स तथा फैकल्टीज द्वारा संयुक्त रूप से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान स्वयं विषम परिस्थितियों में रहकर भी समूचे राष्ट्र को सुरक्षित रखने के दायित्व का निर्वाह कर रहे, भारत माता के सपूतों के अविस्मरणीय योगदान को रेखांकित किया गया। शोक के इस अवसर पर संतोष रूंगटा प्रबंधन, कॉलेज के समस्त स्टूडेंट, फैकल्टीज एवं कर्मचारियों ने आतंकवादी हमले की भत्र्सना करते हुए शहीद हुए भारत के वीर जवानों तथा उनके परिवारों के दु:ख में सहभागिता दर्शाते हुए अपनी संवेदना प्रकट की। सभा के अंत में भारतमाता की जय के नारों से संपूर्ण आकाश गुंजायमान हो उठा।

Leave a Reply