• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सेवा ने लगाया अल्जाइमर परीक्षण शिविर

Sep 22, 2016

alzeimerदुर्ग। सेवा छत्तीसगढ़ (सोशल इम्पोवेरमेंट वॉलेंटियर्स एसोशिएसन छत्तीसगढ़) के द्वारा एनसीडी सेल, जिला चिकित्सालय, दुर्ग के सौजन्य से 21 सितम्बर को विश्व अल्जाइमर डे के अवसर पर नि:शुल्क अल्जाइमर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन शंकर नगर, वार्ड क्र. 10 दुर्ग में किया गया। वार्ड के कुल 72 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं नि:शुल्क दवाईयां प्राप्त की।
स्वास्थ्य शिविर में जिन लोगों को अल्जाइमर रोग की जानकारी परिलक्षित हुई है, उन्हें अल्जाइमर के नि:शुल्क नियमित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग में रिफर किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक वार्ड क्र. 09 के पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार थे। उन्होंने कहा सेवा संस्था का यह प्रयास सराहनीय है।
वार्ड क्र. 11 की पार्षद श्रीमती रीता सुरेंद्र बजाज ने अल्जाइमर को एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि अब यह आम हो चला है। ऐसे में इस तरह का विशेष शिविर वरदान की तरह है।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक व वार्ड क्र. 10 के पार्षद व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी न.पा.नि. दुर्ग शेखर चंद्राकर ने कहा कि अल्जाइमर रोग से पीडि़त काफी मरीज इस शहर में हैं, जिनकी पहचान हेतु ऐसे विशेष शिविर आयोजित होते ही रहने चाहिए।
सेवा छत्तीसगढ़ के संयोजक आनंद देव ताम्रकार ने कहा कि सेवा संस्था का गठन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता व सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है, अपने इन्ही उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में प्रयास करते हुए संस्था ने नि:शुल्क अल्जाइमर परीक्षण शिविर का आयोजन किया। संस्था के द्वारा ऐसे विशेष दिवसों में इस तरह के नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाते रहता है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
सेवा छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा आयोजित नि:शुल्क अल्जाइमर परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय एनसीडी सेल की जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुमन सावंत, परामर्शदाता श्रीमति अंजना प्रकाश, कु. कविता ताम्रकार के साथ लैब टेक्निशिनीयन, परामर्शदाता दल तथा सेवा वॉलंटियर्स आनंद देव ताम्रकार, विनय जैन, सुरेंद्र बजाज, अम्बर ताम्रकार, श्याम ताम्रकार, एनेन्द्र ताम्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply