• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गृहविज्ञान विभाग में सिलाई सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ

Jan 4, 2017

radha-pandey-alpana-deshpanभिलाई-3। डॉ. खूबचंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 के गृह विज्ञान विभाग द्वारा नए वर्ष से एक माह का उषा सिलाई, कढ़ाई एवं बुनाई के कोर्स प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ (श्रीमती) राधा पाण्डेय के द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया। खुर्सीपार निवासी (सिलाई विशेषज्ञ) श्रीमती सामिन्दर कौर सूरी प्रशिक्षण देगी। उन्होंने माह भर चलने वाले प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी छात्राओं को प्रदान की। जिसके अंतर्गत विभिन्न वस्त्रों की सिलाई एवं बुनाई से तैयार किये जाने वाले मोजे, टोपी, स्वेटर, मफलर इत्यादि दैनिक उपयोग की वस्त्र तैयार करवाये जायेंगे। इस प्रशिक्षण का आयोजन महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा डॉ. भारती सेठी एवं डॉ. अल्पना देशपाण्डे द्वारा किया गया। जिसमें 44 छात्राएं भाग ले रही है। निशा, हंसप्रभा, आकांक्षा, सुमन ममता, नवजोत कौर, मेघा मंडावी, गीता यादव, किरण।
गृह विज्ञान विभाग द्वारा लगातार वर्ष भर इस तरह के प्रशिक्षण दिये जाते है। प्रशिक्षण के पश्चात उषा सिलाई के सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। जिसे बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत किया जाता है। जिससे छात्राएं लगातार विभिन्न कौशल विकास में पारंगत होकर स्वरोजगार प्राप्त कर रही है।

Leave a Reply