• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

क्या ये तफरी की आखिरी कड़ी थी?

Feb 19, 2017

sunday-tafree-bhilaiभिलाई। सेन्ट्रल एवेन्यू पर होने वाली तफरी की आज पांचवी कड़ी थी। प्रशासन ने इस स्थल पर आगे तफरी की इजाजत नहीं करने देने की बात की है। तो क्या आज तफरी की आखिरी कड़ी थी? भिलाई शहर ने तफरी को अच्छा रिस्पांस दिया। तफरी की इन पांच कडिय़ों में दर्जनों संस्थाओं ने शिरकत की। ढाई हजार से बढ़ते बढ़ते आज यह संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई। प्रशासन के नोटिस के बाद तफरी के आयोजकों ने आज यहां रिस्पांस वॉल लगाकर लोगों से पूछा कि क्या तफरी को जारी रखा जाना चाहिए? यदि तफरी को कहीं और करना पड़ा तो वह जगह कौन सी होनी चाहिए? तफरी को लेकर वो क्या सोचते हैं।बच्चों से लेकर बड़ों ने तफरी को बेहद अच्छा प्रयास बताते हुए उसे यहीं जारी रखने की बात कही। उन्होंने रिस्पांस वाल पर अपने फोन नंबर के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि यहां आकर न केवल उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है बल्कि बहुत से ऐसे दोस्तों और परिचितों से मुलाकातें भी हुई हैं जिनसे सालों से नहीं मिले थे।
45 पार के लोगों ने कहा कि थोड़ा योगा, थोड़ा जुम्बा, थोड़ी बास्केटबाल प्रैक्टिस करके वे स्वयं को युवा महसूस कर रहे हैं। यहां लोगों की फोटोग्राफी की शौक भी पूरी हो रही है। इतना अच्छा आयोजन बंद नहीं होना चाहिए। इसे स्टेडियम में बंद करना उचित नहीं होगा। वहां नियमित रूप से प्रैक्टिस करने वाले डिस्टर्ब होंगे। इसे सिविक सेन्टर के भीतर की सड़कों, चौपाटी ग्राउण्ड और नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू के स्पेस को मिलाकर भी किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस भी अगर चाहे तो ट्रैफिक पार्क को प्रत्येक रविवार को खोल सकती है।

Leave a Reply