• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लोक सुराज अभियान शिविर का शुभारम्भ

Feb 26, 2017

मंगलवार तक विभागवार लिए जाएंगे आवेदन
prem prakash pandeyभिलाई। केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भिलाई नगर पालिक निगम के सभापति पी श्यामसुन्दर राव, आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा ने लोक सुराज अभियान शिविर का शुभारम्भ शिवाजी नगर खुर्सीपार जोन 4 में दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि शासन ने नागरिकों से उनकी समस्याओं को समाधान करने तथा समास्याओं को जानने के लिए आज से लक्ष्य समाधान शिविर का आयोजन पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है।नगर निगम भिलाई में भी मुख्य कार्यालय सहित समस्त जोन कार्यालयों में शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं के आवेदन विभागवार स्वीकार किये जा रहें है। आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा ने बताया कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन आधार कार्ड के साथ प्रस्तुत कर सकतें है। शिविर स्थल पर विभागवार काउंटर लगायों गयें है जहॉ समस्याओं को सबंधित विभाग के काउंटर में जमा करवाकर पावती दी जा रही है प्रत्येक शिविर स्थल पर 10-10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त आवेदनों को उसी दिवस ऑन लाइन भी किया जाएगा। शिविर स्थल पर शिकायत एवं सुझाव पेटी भी रखी गई है जिसमें नागरिक अपने गोपनीय शिकायत आवेदन डाल सकते हैं। जिसे पंचनामा के पश्चात् खोला जावेगा।
श्री दुग्गा ने आगे कहा कि नगर पालिक निगम से संबंधित आवेदन सम्पत्तिकर, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य, पेंशन, राजस्व, आजीविका मिशन के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे। मुख्य कार्यालय में आयोजित शिविर में विशेष रुप से असंगठित कर्मकार, श्रम विभाग के काउंटर भी लगाये गये है जिसमें रिक्शा व आटो चालक अपना पंजीयन करवाकर ई रिक्शा प्राप्त कर सकतें है। यह शिविर प्रथम चरण में 26, 27 एवं 28 को आयोजित किया गया है।

Leave a Reply