• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Santosh Rungta समूह ने किया 351 यूनिट रक्तदान

Feb 23, 2017

bloodभिलाई। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के स्वप्नदृष्टा तथा संस्थापक स्व. घनश्याम दास रूंगटा की जयंती पर ग्रुप के स्टूडेंट्स ने 351 यूनिट रक्तदान किया। इस वृहद स्तर पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्घाटन करते हुए समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि रक्तदान महादान है। हम अपने डोनेट किये हुए रक्त के माध्यम से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन प्रदान कर सकते हैं। इसलिये युवाओं को रक्तदान जैसे लोक-कल्याणकारी कार्य हेतु सदैव आगे रहना चाहिये। डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि संतोष रूंगटा समूह द्वारा प्रतिवर्ष अपने भिलाई तथा रायपुर कैम्पस में वृहद स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प में भिलाई कैम्पस में 186 यूनिट ब्लड तथा रायपुर कैम्पस में 165 यूनिट ब्लड, इस प्रकार कुल 351 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि आकस्मिक रूप से आवश्यकता पडऩे पर भी हमारे समूह के स्टूडेंट विभिन्न अस्पतालों में सदैव मानवीय भावना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रक्तदान हेतु स्वैच्छिक रूप से तत्परता दिखाते हैं।संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर द्वारा जिला ब्लड बैंक तथा समूह द्वारा सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से स्थापित राईस (रूंगटा इनीशियेटीव फॉर सोशल एम्पॉवरमेंट) एवं भिलाई में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी)-भिलाई, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी)-भिलाई, रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर)-भिलाई, जी.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी)-रायपुर, रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी)-रायपुर, के.डी. रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी-रायपुर की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस वृहद ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 351 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।

इस अवसर पर समूह के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस तथा एजुकेशन कोर्सेस कर रहे युवाओं में खासा उत्साह दिखा तथा उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल तथा फैकल्टी मेम्बर्स ने स्वत: स्फूर्त रूप से आगे आकर मानवता के हित में किये गये इस आयोजन में रक्तदान कर अपना योगदान दिया।

Leave a Reply