• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस ड्राइव में 13 और को Jobs

Mar 11, 2017

वीआईटी इन्फोटेक, कैडेरा इन्फोटेक तथा असाही इंडिया ग्लास ने किया कैम्पस सिलेक्शन
RCET-Bhilaiभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर कैम्पस में संचालित कॉलेजों के स्टूडेंट्स हेतु आयोजित कोर सेक्टर की कंपनियों वीआईटी इन्फोटेक, कैडेरा इन्फोटेक तथा असाही इंडिया ग्लास, कंपनियों के कैम्पस ड्राइव में कुल 13 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। कैम्पस सिलेक्शन हेतु पधारी कोर सेक्टर की कंपनियों वीआईटी इन्फोटेक ने जहां बीई/एमई (कंप्यूटर साइंस/आईटी, आईएससी) तथा एमसीए कोर्स के 2017 बैच के स्टूडेंट्स आमंत्रित थे जिनमें 2 स्टूडेंट्स का चयन 3 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ। कैडेरा इन्फोटेक के कैम्पस ड्राइव में बीई/डिप्लोमा (मैकेनिकल, सिविल) के कुल 5 स्टूडेंट्स को उच्चतम 3.20 लाख रूपये सालाना का पैकेज ऑफर किया गया। असाही इंडिया ग्लास कंपनी ने 2017 बैच के बीई (मैकेनिकल, प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग एण्ड मेकेट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स) के आमंत्रित स्टूडेंट्स में से 6 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर 3 लाख रूपयों का सालाना पैकेज ऑफर किया। प्लेसमेंट प्रोसेस मुख्यत: लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल तथा एचआर राउण्ड द्वारा की गई। गौरतलब है कि इस वर्ष के कैम्पस सीजन में संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर कैम्पस में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में कई प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे एक्सेंचर, टीसीएस, कैपजेमिनी, टेक-महिन्द्रा, अमेजन, नेस्ले इंडिया, टेक्नोवर्ट, अपील सॉफ्ट, माइंडट्री, सैप, लीड ग्रुप, आरवी इलेक्ट्रोमेक, इंडिगो एयरलाइंस, एक्सिस बैंक, एक्सेलॉन सॉफ्ट, मस्ट गारमेंट, पूर्णम इन्फोविजन, जारो एजुकेशन, कोनी, एनवेस्टनेट ने अपने कैम्पस ड्राइव आयोजित कर स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ जॉब ऑफर किये हैं।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर-टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट टीम से डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एन्थनी, ट्रेनिंग मैनेजर श्री माइकेलू, मैनेजर प्लेसमेंट्स सुबास कुमार मुदुली, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एक्जीक्यूटीव वैभव तिवारी ने चयनित स्टूडेंट्स को अपनी शुभकामनायें दी हैं।
वहीं संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के प्रमुखों डायरेक्टर-आसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल-आरईसी भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल-आरईसी, रायपुर डॉ. पंकज कुमार, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, प्रिंसिपल-जीडीआरसीएसटी डॉ. आर.के. राव, प्रिंसिपल-केडीआरसीएसटी, रायपुर डॉ. वाय.एम. गुप्ता ने स्टूडेंट्स के कैम्पस सिलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply