• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में मनाया विज्ञान दिवस

Mar 4, 2017

science dayदुर्ग। युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए डॉ. सी. वी. रमन के जन्म दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर स्पेशली एबल्ड पीपल पर साइंस कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, मॉक टेस्ट, पोस्टर प्रतियोगिता एवं व्याख्यान आयोजित हुये। डॉ. अनिता सांवत पर्यावरण संरक्षण संभागीय अधिकारी बिलासपुर ने पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला, वेटनरी कॉलेज अंजोरा के वैज्ञानिक प्रो. जावेद अख्तर ने डेयरी टेक्नोलाजी एवं दुग्ध उत्पादन पर व्याख्यान दिये। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केशव कांत साहू ने बीजों की आयु, फ्री रेडिकल, आक्सीजन ही जीवन व मृत्य है विषय पर अपनी बात रखी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने नोबल पुरस्कार विजेता मैडम क्यूरी का उदाहरण देते हुये छात्राओं सेे कड़ी मेहनत करने की अपील की। संयोजक डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने विज्ञान दिवस की आवश्यकता व इसके उद्देश्य से अवगत कराया। कार्यक्रम के सचिव डॉ. अजय सिंह ने छात्रों से कहा कि रूढि़वादि सोच को वैज्ञानिक सोच में बदले तभी देश और समाज में वैज्ञानिक क्रांति पैदा होगी। डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा देश अभी भी विज्ञान के क्षेत्र में काफी पीछे है, छात्रों एवं शोधार्थियों को आगे आना होगा। वैज्ञानिक रूझान के प्रति छात्रों को प्रेरित करने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता रखी गयी थी। इसमें प्रथम, द्वितीय पुरस्कार बायोटेक्नालॉजी विभाग के छात्रों ने व तृतीय पुरस्कार रसायनशास्त्र विभाग के छात्रों ने प्राप्त किया। प्रो. आर. एन. सिंह पोस्टर प्रतियोगिता निर्णायक मंडल हेतु विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जगजीत कौर ने किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. कांति चौबे, डॉ. पूर्णा बोस, समिति के सदस्य प्रो. उपमा श्रीवास्तव, डॉ. जी. एस. ठाकुर, डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी , डॉ. विनोद साहू, डॉ. श्रीराम कुंजाम, प्रो. सितेश्वरी चन्द्राकर, प्रो. मौसमी डे, विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

Leave a Reply