• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप में VIT और Nestle का कैम्पस ड्राइव

Dec 24, 2017

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह, भिलाई-रायपुर के स्टूडेंट्स कैम्पस प्लेसमेंट के क्षेत्र में निरंतर सफलता हासिल कर रहे हंै।  इसी कड़ी में हाल ही में आईटी सेक्टर की कंपनी वीआईटी इन्फोटेक तथा विख्यात मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने संतोष रूंगटा कैम्पस विजिट कर 4-4 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर किया।भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप, भिलाई-रायपुर के स्टूडेंट्स कैम्पस प्लेसमेंट के क्षेत्र में निरंतर सफलता हासिल कर रहे हंै। इसी कड़ी में हाल ही में आईटी सेक्टर की कंपनी वीआईटी इन्फोटेक तथा विख्यात मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने संतोष रूंगटा कैम्पस विजिट कर 4-4 स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर किया। कैम्पस सिलेक्शन हेतु आई इन दोनों कंपनियों ने पूल कैम्पस ड्राइव आयोजित किया जिसमें संतोष रूंगटा समूह के स्टूडेंट्स के अतिरिक्त राज्य के विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स भी सम्मिलित हुए। वीआईटी इन्फोटेक द्वारा बीई (कंप्यूटर साइंस/आईटी) तथा एमसीए के छात्रों के लिये सिलेक्शन ड्राईव किया जबकि नेस्ले इंडिया द्वारा एमबीए के स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया। वीआईटी इन्फोटेक ने सिलेक्टेड 4 स्टूडेंट्स को 2.75 लाख का पैकेज ऑफर किया जबकि नेस्ले इंडिया ने 5.20 लाख रूपये सालाना का पैकेज ऑफर किया। कैम्पस सिलेक्शन प्रक्रिया के तहत् पहले राउण्ड में ऑनलाइन/लिखित परीक्षा तथा उसमें उत्तीर्ण स्टूडेंट्स का दूसरे राउण्ड में ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल इंटरव्यू लिया गया।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि इस कैम्पस सीजन में अबतक आई प्रमुख कंपनियों में मल्टीनेशनल आईटी कंपनी एक्सेंचर, टेक्नोवर्ट, अपील सॉफ्ट तथा टेक महिन्द्रा जैसी कंपनियां आकर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन कर चुकी हैं। आनेवाले समय में देश-विदेश की कई नामचीन कंपनियां समूह के कॉलेजों के स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आने वाली हैं।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. डी.एन. देवांगन, डायरेक्टर (एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स) महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स) एडविन एन्थनी, मैनेजर-प्लेसमेंट्स सुभाष मुदुली तथा टीएण्डपी एक्जीक्यूटीव वैभव तिवारी आदि ने अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply