दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए ‘सांख्यिकी सबके लिए’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की प्रभारी डॉ. रेशमा लाकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि कला एवं विज्ञान तथा गृहविज्ञान की स्नातकोत्तर कक्षाओं में सांख्यिकी को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है जो शोधकार्य में भी महत्वपूर्ण भूमिका में रहता है। कला संकाय के समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान तथा प्राणाीशास्त्र, वनस्पति एवं रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों को सांख्यिकी की बेसिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. ने तीन दिवसीय इस कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि सांख्यिकी के आधार पर ही हम किसी विषय के गुणदोषों एवं प्रगति को समझ सकते है, विश्लेषण कर सकते है। शोधकार्यों के लिए तो यह महत्वपूर्ण है ही। इस कार्यशाला का उद्देश्य भी उन छात्राओं को जाकारी देना है जो गणित के अध्ययन से दूर है।
मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. आर.के. तिवारी ने छात्राओं की सांख्यिकी की बेसिक जानकारी देते हुए उसके महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की तथा प्रैक्टिस पर फोकस करते हुए सवालों को आसानी से हल करने के गुर सिखाए। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी की।