• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य भिलाई में प्लेसमेंट वीक 10 मई से

May 9, 2018

भिलाई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में प्लेसमेंट वीक का आयोजन 10 मई से 17 मई के बीच होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में देश-विदेश की जानी मानी 13 कम्पनियां स्टूडेंट्स को 6 लाख तक के पैकेज वाले जॉब आॅफर प्रदान करेंगी।भिलाई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में प्लेसमेंट वीक का आयोजन 10 मई से 17 मई के बीच होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में देश-विदेश की जानी मानी 13 कम्पनियां स्टूडेंट्स को 6 लाख तक के पैकेज वाले जॉब आॅफर प्रदान करेंगी। गौरतलब है कि शंकराचार्य भिलाई अपने स्थापना वर्ष 1999 से ही स्टूडेंट्स के रोजगारोन्मुखी विकास के लिए तत्पर रहा हैए समय समय पर इसके लिए विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैंए ताकि स्टूडेंट्स आज के दौर में चल रही प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें। साथ ही संस्थान के चेयरमैन श्री आई पी मिश्रा और प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा का फोकस हमेशा से स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेस्मेंट अवसर दिलाने में रहा है। इस वर्ष पिछले वर्षों कि अपेक्षा 50: नयी कम्पनीज ने प्लेसमेंट्स एक्टिविटिस में हिस्सा लिया हैए जिसमे शंकराचार्य भिलाई के स्टूडेंट्स 10 लाख तक के पैकेज में चयनित हुए हैं। अभी तक आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव्स में पहले ही 70: स्टूडेंट्स चयनित हो चुके हैंए ऐसे में शेष रह गए स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट वीक का यह आयोजन एक बेहतरीन मौका है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ पी बी देशमुख और सभी डिपाटर्मेंट्स के हेड्स ने स्टूडेंट्स को अधिकतम सहभागिता के साथ अवसर का पूरा लाभ उठाने कि अपील की तथा संस्थान की कॉर्पोरेट रिलेशन आॅफिसर डॉ मोनिका श्रीवास्तव एवं समस्त प्लेसमेंट टीम के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply