• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण सुरक्षा हेतु औषधीय पौधों का वितरण

Jun 6, 2018

भिलाई-3। राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपाण्डे एवं स्वयं सेविकाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी आचार्य प्रोफेसर के. के. अग्रवाल को औषधि पौधा प्रदान किया एवं महाविद्यालय में 50 औषधीय पौधों का वितरण किया। प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा-विश्व में पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है, जो मानव सभ्यता के लिए अत्यंत घातक है, ग्लोबल वार्मिंग तथा ग्लोबल कोल्ड दोनों ही अपने चरम बिन्दु तक पहुंचने के कागार में हैं। भिलाई-3। राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अल्पना देशपाण्डे एवं स्वयं सेविकाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी आचार्य प्रोफेसर के. के. अग्रवाल को औषधि पौधा प्रदान किया एवं महाविद्यालय में 50 औषधीय पौधों का वितरण किया। प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा-विश्व में पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है, जो मानव सभ्यता के लिए अत्यंत घातक है, ग्लोबल वार्मिंग तथा ग्लोबल कोल्ड दोनों ही अपने चरम बिन्दु तक पहुंचने के कागार में हैं। पृथ्वी की रक्षा करने वाले ओजोन परत में जगह-जगह छिद्र हो चुके है। इन कारणों से पृथ्वी का पर्यावरण अपने विनाश की ओर बढ़ रहा है। मोटर वाहनों से निकलते हुए धुएं शहरी पर्यावरण को पूरी तरह से नष्ट कर चुके हैं। हंसप्रभा, वर्षा पाण्डेय, निशा, आरती ठाकुर, पद्मावती, वर्षा आनंदपरा आदि ने पौधारोपण किया एवं प्लास्टिक मुक्त करने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Reply