• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अंश एजुकेशन एवं बीडीएस कालेज में नवरात्रि के साथ चला मतदान जागरूकता अभियान

Oct 18, 2018

AISECT BDS Collegeभिलाई। अंश एजुकेशन एवं बीडीएस कालेज के द्वारा संयुक्त रूप से अक्टूबर माह में मतदान जागरूकता अभियान का आरंभ एवं नवरात्रि का उत्सव मनाया गया। इस आयोजन के अंतर्गत मतदाओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा वी वी पैट की कार्य प्रणाली बताकर एवं शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रंगोली प्रतियोगिता, मतदान हेतु नारे, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्र के मतदाओं को जागरूक करने के लिए बाबा दीप सिंग नगर, वैशली नगर एवं सुंदर नगर क्षेत्र में नारे के साथ पैदल रैली निकाली गई। मतदाता जारूकता अभियान अर्तगत आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।RAMAN-ITI Ansh Education BDS Collegeबीडीएस कालेज प्रांगण में नवरात्रि रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपना उत्साह दिखाया इस कार्यक्रम का आरंभ संस्था संचालक श्री अरविंदर सिंग एवं अन्य वरिष्ठ अतिथियों द्वारा मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में सभी को नगर निगम भिलाई क्षेत्र की स्वसहायता समूह एसएसजी द्वारा निर्मित स्वल्पाहार के पैकेट वितरित किए गये। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को संस्था की तरफ से पुरस्कार वितरित किया गया है, जिसमें छात्राओं में प्रथम पुरस्कार कुमारी दुर्गा निर्मलकर, द्वितीय कुमारी रश्मि रथ, तृतीय पुरस्कार कुमारी दीक्षा शुक्ला तथा छात्रों में प्रथम वैभव भिमटे, द्वितीय विनोद, तृतीय नीरज को दिया गया, बैस्ट आउटफिट का पुरस्कार छात्रो में क.े योगेश एवं छात्राओं में प्रियंका को दिया गया।
इस कार्यक्रम में अंशु एजुकेशन एवं बीडीएस कालेज से श्रीमती जसप्रीत कौर (सेंटर हैड ) श्रीमती नीता पाठक (एडमिनिस्ट्रेटिव हैड), फैकलटी – मुकुंद जोशी, कुमारी अनिता गिरी, एन. रामलु, राजनीश रंजन, श्रीमती पूनम, सुप्रभात चैधरी, दीपक देवांगन, सोनू उके, तरनजीत कौर, अवतार सिंग, हरप्रीत सिंग स्टाफ मेंबर – सोनी सिंग, प्रीति बाला, अनामिका सिंग, संध्या सतपति, राजप्रीत कौर, दीपक जांगडे़, रूखमणी एवं त्रिलोचन निर्मलकर उपस्थित थे।

Leave a Reply