• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आईसेक्ट हिमालय काम्पलेक्स सुपेला में महिलाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग

Oct 3, 2018

AISECT SUPELA BHILAIभिलाई। आईसेक्ट से संबद्ध आईसेक्ट उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला भिलाई द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के लिए 14 दिवसीय नि:शुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग कैम्प का प्रथम चरण प्रारंभ हो चुका है। प्रत्येक बैच में 50 महिलाओं-छात्राओं को प्रत्येक दिन 5 अलग-अलग समय पर 10-10 के ग्रुप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प का उद्देश्य नौकरी पेशा या ग्रहणी महिलाओं को कम्प्यूटर में प्रशिक्षित करना है। आईसेक्ट उपजिला प्रबंधक जिला दुर्ग अरविन्दर सिंह ने बताया कि संस्था पिछले 21 वर्षों से कम्प्यूटर के ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। AISECT BDS Collegeइसी कड़ी में प्रतिवर्ष इन शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस 14 दिवसीय कार्यक्रम में कम्प्यूटर का परिचय, बेसिक, एमएसवर्ड, एमएस एक्सेल, पावरपाइंट, इंटरनेट, फोटो शॉप, डीटीपी, टेली, बेसिक हार्डवेयर इत्यादि विषयों पर प्रेक्टिकल जानकारी दी जायेगी। नये बैच में पंजीयन हेतु आईसेक्ट उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला भिलाई एवं आईसेक्ट बीडीएस कॉलेज, बाबादीप सिंग नगर, वैशालीनगर, भिलाई में संपर्क किया जा सकता है।
इस योजना के तहत शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं एवं छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री एवं कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही संस्था में संचालित होने वाले विवि के विभिन्न 1 वर्षीय एवं लघु अवधि के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क में 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। जो कि जनवरी-दिसम्बर 2019 के सत्र में लागू होगी।

Leave a Reply