• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का शपथ ग्रहण

Oct 8, 2018

MJ College SVEEP Programmeभिलाई। एमजे कालेज में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सहित सभी विभागों के विद्यार्थी मौजूद थे। महाविद्यालय की निर्देशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में एमजे कालेज, एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग एवं एमजे कालेज आॅफ फार्मेसी ने हिस्सा लिया। एनएसएसल प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास ने शत प्रतिशत मतदान करने, मतदान के लिए औरों को प्रेरित करने एवं मतदान से जुड़े कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक वीके चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, नर्सिंग कालेज की प्राचार्य सी कन्नम्मल, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, चरनीत कौर, सेवक राम देवांगन, संदीप धर्मेन्द्र, पूजा केशरी, सौरभ मंडल, आशीष कुमार सोनी, अंजुम शाहीन, रजनी कुमारी, डॉ जेपी कन्नौजे, उर्मिला यादव, शकुन्तला जलकारे, अर्चना त्रिपाठी, परविन्दर कौर, सरिता चौबे, नेहा महाजन, मंजू साहू, ममता एस राहुल, सीमा कश्यप, सूरज श्रीवास्तव, अंशुल राम, चंद्रकांता पारकर, अंजलि वाहने, सिजी थॉमस, प्रवीण आर., पूर्णिमा दास, जे डैनियल, खेमनलाल, प्रियंका एस, मधु कुमारी सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply