• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खूबचंद बघेल कालेज में छात्राओं का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

Oct 10, 2018

Khoobchand Baghel College Bhilai-3भिलाई-3। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई – 3 में महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र जांच का आयोजन सांई बाबा नेत्र चिकित्सालय के द्वारा किया गया। सांई बाबा नेत्र चिकित्सालय के डॉ. प्रमोद पटेल, कु. गरिमा एवं कु. मनीषा द्वारा छात्र छात्राओं की नेत्र जांच की गयी। प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह के द्वारा नेत्र जाँच शिविर का उद्घाटन किया गया। डॉ. प्रमोद के द्वारा युवाओं में तनाव के कारण माइग्रेन की समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके संबंध में शुरूवाती चेतावनियां क्या है? जैसे मूड में बदलाव, चिडचिडाहट, अवसाद, थकान इत्यादि एवं इससे बचने के उपाय भी बताये गये। जैसे भरपूर मात्रा में पानी पियें, आराम दिलाने वाले व्यायाम, गहरी सांस ले, अंधेरे शांत कमरे में सोएं या मास्क लगाकर सोये एवं नेत्रों की जांच वर्ष में एक बार आवश्यक है।
शिविर में डॉ. भारती सेठी, राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई अधिकारी डॉ. अल्पना देशपांडे, श्रीमती नीलम शर्मा ,श्रीमती मंजू दांडेकर, डॉ. मनीष कालरा तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। शिविर में मनीषा, विद्या, जागेश्वरी, सपना, मोनिका, पूजा देवांगन प्रीति वैशाली आदि 102 छात्र छात्राओं ने अपने जांच करवाई।

Leave a Reply