• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को अग्रसेन मेरिट अवार्ड

Oct 17, 2018

Maharaja Agrasen Awardदुर्ग। अग्रसेन महोत्सव के अवसर पर अग्रवाल समाज दुर्ग द्वारा आयोजित समारोह में कन्या शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने पर वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय की पांच मेधावी छात्राओं को महाराजा अग्रसेन मेरिट एवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान में 5100/- रूपये की नगद राशि के साथ प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने इन छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज कि ऐसी पहल से छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है। उन्होनें कहा कि अग्रवाल समाज, दुर्ग लगातार कई वर्षों से महाविद्यालय की छात्राओं को प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और सम्मान निधि के माध्यम से प्रोत्साहित करता रहा है। सम्मानित होने वाली छात्राओं में विज्ञान संकाय से कु. पी. सृष्टि, कला संकाय से कु. विशाखा खण्डेलवाल, गृहविज्ञान संकाय से कु. सीमा सिरमौर, वाणिज्य संकाय से कु. आयसा अली तथा बारहवी की छात्रा कु. प्रियंका सम्मनित की गई।
महाविद्यालय एवं अग्रवाल समाज के मध्य संयोजक का दायित्व निभाने वाले प्राध्यापक डॉ. डी.सी.अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज प्रतिवर्ष दुर्ग जिले की विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट अंक पाने वाली छात्राओं को सम्मानित करता है। महारानी माता माधवी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए केवल छात्राओं को ही ये एवार्ड प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष अग्रसेन जयंती के शुभ समारोह में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राधाकिशन अग्रवाल के हाथों ये सम्मान छात्राओं को प्रदान किया गया। अग्रवाल समाज के संरक्षक श्री विजय अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल ने भी इन छात्राओं को बधाई दी है।

Leave a Reply