• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी पर विविध आयोजन

Oct 8, 2018

SSMV Microbiologyभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य विषय को रोचक व सरल ढ़ंग से समझने व उनके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानना था। पोस्टर प्रजेन्टेशन का शीर्षक अपलाईड आस्पेक्ट आॅफ माइक्रोबायोलॉजी था। जिसमें छात्रों द्वारा माइक्रोबायोलॉजी के विभिन्न क्षेत्र जैसे कि फूड माइक्रोबायोलॉजी, इंड्स्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी व एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित पोस्टर बना निर्णायकों के समक्ष अपने विषय का प्रस्तुतिकरण किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अचर्ना झा-हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव-गणित विभाग की विभागाध्यक्ष उपस्थित थें। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकी साहा-बी.एस.सी. अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान दिव्या नायक- बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान-लालिमा चंद्राकर- बी.एस.सी. प्रथम वर्ष तथा सांत्वना पुरस्कार हार्दिक ठक्कर- बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष व कोमल- बी.एस.सी. प्रथम वर्ष को दिया गया।
क्विज प्रतियोगिता में विद्याथिर्यों से माइक्रोबायोलॉजी विषय में होने वाले नवीन शोधो से संबंधित दो सेट में प्रश्न पूछे गये जिसमें प्रथम स्थान रिंकी साहा-बी.एस.सी. अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान हार्दिक ठक्कर- बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान शशांक- बी.एस.सी. प्रथम वर्ष तथा सांत्वना पुरस्कार- चंद्रप्रकाश देवांगन- बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष को दिया गया।
छात्र-छात्राओं ने माइक्रोबायोलॉजी विषय पर पावर प्वांईट प्रजेन्टेशन दिये जिसमें प्रथम स्थान अतिस्मा लकरा, द्वितीय स्थान चिरंजीवी सिंह को दिया गया।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने इस प्रकार के कार्यक्रम का सराहना करते हुुए कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।
महाविद्यालय की अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना चैधरी, सहा. प्रध्यापिका आफरिन खानम एवं रिचा तम्बोली का विशेष योगदान रहा तथा महाविद्यालय के सभी प्रध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply