• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत मतदान की शपथ

Nov 17, 2018

VYT PG College Durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित विद्याथिर्यों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व है, कि लोकतंत्र के चुनाव रूपी इस महायज्ञ में अपनी ओर से आहुति अवश्य दें। डॉ. सिद्दीकी ने प्राध्यापकों एवं कमर्चारियों से कहा कि जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्यों में लगी है, वे निर्धारित प्रपत्र में पोस्टल बैलेट हेतु अवश्य आवेदन करें तथा पोस्टल बैलेट प्राप्त होने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने मतदान केन्द्रों में नियत समयावधि में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। प्राचार्य डॉ. सिद्दीकी एवं प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में रहने वाले नि:शक्त, दृष्टिबाधित, वृध्द आदि लोगों की सहायता कर उन्हें मतदान हेतु अवश्य प्रेरित करें। वर्तमान में चुनाव में प्रयुक्त की जा रही वीवीपैट मशीन को अत्यंत महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में जानकारी दी गयी कि इस मशीन द्वारा मतदाता अपने द्वारा दिए गए मत की सही स्थिति जान सकता है। अत: मत देने के दौरान प्रत्येक मतदाता को कुछ समय रूककर वीवीपैट मशीन में दिखने वाली पर्ची का अवलोकन अवश्य करना चाहिए। बड़ी संख्या में उपस्थित विद्याथिर्यों ने इस बात का संकल्प लिया कि वे दूसरे चरण के मतदान के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पूर्ण प्रक्रिया संपादन में हर संभव योगदान करेंगे तथा अपने साथियों को भी मतदान करने एवं मतदान के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु प्रेरित करेंगे।
दुर्ग जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्मित मतदान संबंधी आॅनलाईन शपथ वाले ऐप में अपनी प्रविष्टि कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान संबंधी प्रतिज्ञा अपलोड करने का भी निर्देश प्राचार्य डॉ. सिद्दीकी ने उपस्थित प्राध्यापकों, कमर्चारियों एवं विद्याथिर्यों को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र चैबे, डॉ. ए.के. खान, डॉ. अनिल कश्यप, डॉ. अजय सिंह, डॉ. शकील हुसेैन, डॉ. मीता चक्रवर्ती, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. सतीश सेन, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. दुर्गेश कोटांगले, डॉ. रचिता श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. के.आई. टोप्पो, डॉ. कमर तलत, डॉ. सुचित्रा शर्मा, तथा एन.सी.सी. अधिकारी मेजर ओ.पी. गुप्ता, एन.एस.एस.अधिकारी श्री जैनेन्द्र दीवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply