• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज की उपलब्धियों पर है 1973 बैच के विद्यार्थियों को गर्व

Jan 6, 2019

1973 batch of durg science collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज वतर्मान एवं लगभग 45 वर्ष पूर्व के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का अनोखा संगम देखने को मिला। आज महाविद्यालय के 1973 बैच के लगभग 15 भूतपूर्व विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचे तथा खट्टी-मीठी यादों का स्मरण करते हुए लगभग 4 घंटे तक महाविद्यालय के विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभागों का भ्रमण किया। महाविद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियां देखकर सभी भूतपूर्व विद्यार्थी अचंभित एवं प्रसन्नचित दिखायी दिये। प्रारंभ में इन भूतपूर्व विद्याथिर्यों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी से मुलाकात कर अपना परिचय दिया। डॉ. सिद्दीकी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी आंगतुकों का स्वागत किया। अपने भ्रमण के दौरान ये समस्त भूतपूर्व विद्यार्थी मुख्य ग्रंथालय में पहुंचे। ग्रंथालय की कम्प्यूटरीकृत पुस्तक निर्गमन सेवा एवं रीडिंग रूम देखकर सभी प्रसन्न हुए। इसके पश्चात् महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र तथा प्राणीशास्त्र एवं बायोटेक्नालॉजी विभाग के प्रयोगशालाओं के भ्रमण के दौरान इन भूतपूर्व विद्याथिर्यों ने अनेक महत्वपूर्ण प्रायोगिक उपकरणों को चलाकर भी देखा। महाविद्यालय के शोध छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक उपकरणों संबंधी जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के आईक्यूएसी एवं रसायन शास्त्र विभाग के भ्रमण के दौरान इन भूतपूर्व विद्याथिर्यों ने प्रयोगशालाओं के साथ-साथ कान्फ्रेंस हॉल, इन्स्ट्रूमेंटेशन रूम, स्मार्ट क्लास रूम का भी भ्रमण किया। अपने महाविद्यालय एवं विभागों तथा कक्षाओं को देखकर सभी भूतपूर्व छात्र इतने उतावले थे कि उन्होंने वतर्मान विद्याथिर्यों की तरह कक्षा में बैठकर अपने पुराने छात्र जीवन को याद किया। अपने समय के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों की कक्षाओं तथा उनसे जुड़े अनेक संस्मरण भी इन भूतपूर्व विद्याथिर्यों ने वतर्मान प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये। महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्याथिर्यों के सहयोग से निर्मित स्वामी विवेकानंद आॅडियो विजुअल हॉल के भ्रमण के दौरान प्रसन्नचित भूतपूर्व विद्याथिर्यों ने महाविद्यालय हेतु और अधिक संसाधन जुटाने के संबंध में अन्य भूतपूर्व विद्याथिर्यों से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही। इन भूतपूर्व छात्रों में इंग्लैण्ड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की प्राध्यापक डॉ. सास्वती मुखर्जी, प्रसिध्द गायक इकबाल सिंह ओबरॉय, श्री पी.के. खरे, श्री अखिलेश उपाध्याय, श्री विकास माण्डगे, श्रीमती आशा कोहली भसिन, श्रीमती अलका ठक्कर, डॉ. लाल मोहम्मद, श्री मुकेष भटनागर सहित अनेक भूतपूर्व विद्यार्थी शामिल थे। भूतपूर्व विद्याथिर्यों के भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ. अनिल कश्यप, डॉ. मंजू कौशल, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. कांति चैबे, डॉ. उपमा श्रीवास्तव, डॉ. अनुपमा कश्यप, डॉ. उषा साहू, डॉ. प्रेरणा कठाने, डॉ. नीरू अग्रवाल, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. संजू सिन्हा, डॉ. मौसमी डे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply