• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अविश एडुकॉम को बेस्ट टैली जीएसटी सेन्टर सहित तीन अवार्ड

Sep 24, 2019

Avish-Educom-Tallyदुर्ग। अविश एडुकॉम को टैली विथ जीएसटी के क्षेत्र में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए देश भर में संचालित 180 सेन्टरों के बीच बेस्ट अचीवर सहित तीन अवार्ड प्रदान किये गये हैं। संस्था को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एवं टैली प्रोग्राम के प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिये भी सम्मानित किया गया है। अविश एडुकॉम ने सर्वाधिक स्टूडेन्ट्स को प्रशिक्षित कर उन्हें प्लेसमेंट दिलाने में भी सफलता प्राप्त की है। अविश एडुकॉम को ये अवार्ड्स टेक्नो ब्रेन्स के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किये गये। दुर्ग। अविश एडुकॉम को टैली विथ जीएसटी के क्षेत्र में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए देश भर में संचालित 180 सेन्टरों के बीच बेस्ट अचीवर सहित तीन अवार्ड प्रदान किये गये हैं। संस्था को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एवं टैली प्रोग्राम के प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिये भी सम्मानित किया गया है। अविश एडुकॉम ने सर्वाधिक स्टूडेन्ट्स को प्रशिक्षित कर उन्हें प्लेसमेंट दिलाने में भी सफलता प्राप्त की है। अविश एडुकॉम को ये अवार्ड्स टेक्नो ब्रेन्स के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किये गये।संस्था को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, बेस्ट अचीवर के साथ ही सौहार्द्र अवार्ड प्रदान किया गया। संस्था ने इस उपलब्धि से जिले के साथ साथ राज्य को भी गौरवान्वित किया है।
अविश एडुकॉम के डायरेक्टर नीलेश पारेख ने बताया कि अपनी उत्कृष्ट अधोसंरचना, डेडिकेटेड फैकल्टी और स्ट्रांग इंडस्ट्री इंटरफेस के माध्यम से संस्था ने बहुत कम समय में अपनी उपयोगिता साबित की है। अविश एडुकॉम में टेक्नो ब्रेन्स के टैली ब्रेन्स प्रोग्राम का संचालन किया जाता है। संस्था द्वारा इस प्रोग्राम में अब तक सबसे ज्यादा बच्चों को प्रशिक्षित कर प्लेसमेन्ट दिलाया गया है। इसके लिए संस्था को बेस्ट अचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया। संस्था को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम के सर्वाधिक प्रसार के लिए संस्था को सौहार्द्र अवार्ड प्रदान किया गया।
अवार्ड प्राप्त करने के इस अवसर पर अविश एडुकॉम की नीहा सिंह एवं मोहनीश राजपूत भी श्री पारख के साथ थे।Tally GST Training

Leave a Reply