• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में 100 फीसद प्लेसमेंट, रामकृष्ण केयर ने ऑफर किए जॉब्स

Sep 2, 2019

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों का 100 फीसद प्लेसमेंट हो गया है। इनके साथ ही जीएनएम की छात्राओं को भी जॉब ऑफर मिले हैं। रायपुर के प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने यहां के सभी पासिंग आउट विद्यर्थियों का चयन कर लिया है तथा उन्हें जॉब ऑफर कर दिया है। इस सफलता पर एमजे कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने नर्सिंग महाविद्यालय के सभी फैकल्टीज को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों का 100 फीसद प्लेसमेंट हो गया है। इनके साथ ही जीएनएम की छात्राओं को भी जॉब ऑफर मिले हैं। रायपुर के प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने यहां के सभी पासिंग आउट विद्यर्थियों का चयन कर लिया है तथा उन्हें जॉब ऑफर कर दिया है। इस सफलता पर एमजे कालेज की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने नर्सिंग महाविद्यालय के सभी फैकल्टीज को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मानव संसाधन विभाग (एचआर) की टीम ने आज पूरे दिन इन विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया। सभी विद्यार्थियों को पहले एक लिखित परीक्षा में बैठाया गया। इसके बाद एक-एक कर सभी छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया है। कुल 39 छात्राओं में से 32 को जॉब्स ऑफर किए गए हैं। शेष 7 छात्राएं भी इन बच्चों के साथ ही रामकृष्ण केयर में काम करना प्रारंभ करेंगी पर दो माह बाद उनका एक बार फिर मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें सफल रहने के बाद उन्हें भी नियमित सेवा में ले लिया जाएगा।
रामकृष्ण केयर अस्पताल की तरफ से श्रीमती यमुना मेनन, श्री शिवकुमार एवं श्री जार्ज ने यह साक्षात्कार लिया। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय एमजे कॉलेज आॅफ नर्सिंग के प्राध्यापकों को दिया है।

Leave a Reply