• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में फार्मेसी डे : बिना पर्ची के न बेचें दवाइयां, मरीज को दें पूरी जानकारी

Sep 25, 2019

भिलाई-दुर्ग। विश्व फार्मेसी डे पर आज एमजे कालेज ऑफ़ फार्मेसी एवं छत्तीसगढ़ फार्मेसिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दवा विक्रेताओं से बिना डाक्टर की पर्ची के अनुसूचिबद्ध दवाइयों को नहीं बेचने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि मरीज द्वारा पूछने पर उन्हें दवा के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने का आह्वान भी फार्मेसी संचालकों से किया गया। एमजे कालेज में आयोजित समारोह में महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि आधुनिक दवाइयों ने एक तरफ जहां मरीज को लगभग तुरन्त राहत प्रदान करना शुरू किया है वहीं इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर लापरवाही बरतने पर यह नई-नई बीमारियों को भी जन्म दे रहा है।भिलाई-दुर्ग। विश्व फार्मेसी डे पर आज एमजे कालेज ऑफ़ फार्मेसी एवं छत्तीसगढ़ फार्मेसिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दवा विक्रेताओं से बिना डाक्टर की पर्ची के अनुसूचिबद्ध दवाइयों को नहीं बेचने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि मरीज द्वारा पूछने पर उन्हें दवा के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने का आह्वान भी फार्मेसी संचालकों से किया गया। एमजे कालेज में आयोजित समारोह में महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि आधुनिक दवाइयों ने एक तरफ जहां मरीज को लगभग तुरन्त राहत प्रदान करना शुरू किया है वहीं इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर लापरवाही बरतने पर यह नई-नई बीमारियों को भी जन्म दे रहा है। भिलाई-दुर्ग। विश्व फार्मेसी डे पर आज एमजे कालेज ऑफ़ फार्मेसी एवं छत्तीसगढ़ फार्मेसिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दवा विक्रेताओं से बिना डाक्टर की पर्ची के अनुसूचिबद्ध दवाइयों को नहीं बेचने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि मरीज द्वारा पूछने पर उन्हें दवा के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने का आह्वान भी फार्मेसी संचालकों से किया गया। एमजे कालेज में आयोजित समारोह में महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने कहा कि आधुनिक दवाइयों ने एक तरफ जहां मरीज को लगभग तुरन्त राहत प्रदान करना शुरू किया है वहीं इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर लापरवाही बरतने पर यह नई-नई बीमारियों को भी जन्म दे रहा है।श्रीलेखा विरुलकर ने युवा फार्मेसी स्टूडेन्ट्स से उम्मीद जताई कि वे सेफ फार्मेसी प्रैक्टिस में रुचि लेकर लोगों को जागरूक भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ टी कुमार ने की।
उधर दुर्ग में फार्मेसिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणेश ताम्रकार, वरिष्ठ अतिथि एमके चौधरी, विशिष्ट अतिथि आयुष कालेज भोपाल के प्राचार्य डॉ शेखर कुमार एवं एमजे कालेज आॅफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ टी कुमार ने युवा फार्मेसिस्ट्स को हेल्दी प्रैक्टिसेस एवं पेशेंट सेफ्टी के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply