• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ के जूडो प्रशिक्षक के नेतृत्व में भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में

Sep 26, 2019

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के पंजीकृत छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत विजय नाग, एनआईएस एवं ब्लैक बेल्ट सानदान को कामनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता ग्रेट ब्रिटेन यूके मेंं आयोजित भारतीय प्री जूडो टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 25 से 29 सितम्बर तक खेली जानी है। भारतीय जूडो टीम 25 सितम्बर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से ग्रेट ब्रिटेन रवाना हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़े गौरव का विषय है कि प्रदेश का जूडो प्रशिक्षक राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित कर कामनवेल्थ स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के पंजीकृत छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत विजय नाग, एनआईएस एवं ब्लैक बेल्ट सानदान को कामनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता ग्रेट ब्रिटेन यूके मेंं आयोजित भारतीय प्री जूडो टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 25 से 29 सितम्बर तक खेली जानी है। भारतीय जूडो टीम 25 सितम्बर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से ग्रेट ब्रिटेन रवाना हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़े गौरव का विषय है कि प्रदेश का जूडो प्रशिक्षक राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित कर कामनवेल्थ स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।विजय नाग शहीद पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित हैं तथा प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राज्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार जीते हैं।
विजय नाग एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की इस उपलब्धि पर डीजी डीएम अवस्थी, एडीजी अशोक जुनेजा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग पूर्वा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री पाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, सचिव एसएस सोनी आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply