• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग साइंस कालेज ने विद्यार्थियों के लिए किया प्रवेश कार्ड रखना अनिवार्य

Sep 18, 2019

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में प्रतिदिन परिसर में प्रवेश हेतु नियमित छात्र के लिए महाविद्यालय से प्राप्त हुआ प्रवेश कार्ड रखना अनिवार्य कर दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं बाहरी तत्वों के महाविद्यालय में प्रवेश को रोकने हेतु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे है। बिना कार्ड प्रवेश करने वाले बाहरी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में प्रतिदिन परिसर में प्रवेश हेतु नियमित छात्र के लिए महाविद्यालय से प्राप्त हुआ प्रवेश कार्ड रखना अनिवार्य कर दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं बाहरी तत्वों के महाविद्यालय में प्रवेश को रोकने हेतु महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे है। बिना कार्ड प्रवेश करने वाले बाहरी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सिंह के अनुसार प्रवेशित विद्यार्थियों के परिचय पत्र बनाने की प्रक्रिया जारी है तथा शीघ्र ही प्रत्येक विद्यार्थी के पास फोटोयुक्त परिचय पत्र उपलब्ध होगा। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के सघन जांच हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समितियां बनाई गयी है। ये समितियां दोनों पालियों में प्रत्येक विद्यार्थी के प्रवेश पत्र की जांच कार्य का संपादन करेंगी।
अनुशासन समिति में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र चौबे संयोजक होंगे तथा सदस्य प्राध्यापक के रूप में डॉ एके खान, डॉ अनिल कश्यप, डॉ एसआर ठाकुर, डॉ. अश्विनी महाजन, डॉ सुचित्रा गुप्ता, डॉ जीएस ठाकुर, डॉ सपना शर्मा, डॉ शकील हुसैन, डॉ राकेश तिवारी, डॉ. सतीष कुमार सेन, डॉ. श्रीराम कुंजाम तथा डॉ. दिलीप साहू को शामिल किया गया है। महाविद्यालय परिसर में बिना प्रवेश पत्र के विचरण करने वाले बाहरी तत्वों के विरूध्द महाविद्यालय प्रशासन कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा।

Leave a Reply