• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदु आईटी स्कूल में क्रिस्मस ईव का आयोजन, बच्चों ने मनाई खुशियां

Dec 22, 2019

भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने मनाई क्रिस्मस ईव। इस अवसर पर बच्चों ने लाल रंग की पोशाकें और सांता क्लॉज जैसी टोपी पहनी थी। स्कूल को पूरा क्रिस्मस थीम मे सजाया गया था। क्रिसमस की खुशी प्रत्येक विद्यार्थी, टीचर एवं स्टाफ के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर क्रिसमस का केक भी काटा गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने मनाई क्रिस्मस ईव। इस अवसर पर बच्चों ने लाल रंग की पोशाकें और सांता क्लॉज जैसी टोपी पहनी थी। स्कूल को पूरा क्रिस्मस थीम मे सजाया गया था। क्रिसमस की खुशी प्रत्येक विद्यार्थी, टीचर एवं स्टाफ के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर क्रिसमस का केक भी काटा गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।INDU IT School celebrates Christmasइस अवसर पर विभिन्न झांकियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस दौरान स्कूल को क्रिस्मस ट्री से सजाया, नृत्य किया, गीत एवम क्रिस्मस केरोल्स गाये। बच्चों ने प्रोजेक्ट-वर्क भी बनाया। बच्चों को इस त्यौहार का महत्व तथा उसके बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चो ने केक काटा और हर्ष-उल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया।
इस अवसर पर शाला के डायरेक्टर सर श्री एस.एम.उमक, डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, इंचार्ज श्रीमती शिंपी भट्टी, व अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply