• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वेस्ट मैनेजमेंट पर राष्ट्रीय कार्यशाला 3 से

Dec 2, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान, जंतु विज्ञान विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान् में ‘ट्रेंड्स इन सोशल वेस्ट मैनेजमेंट एंड बायोलॉजी : एप्रोच टू अ सिरीन वर्ल्ड’ विषय पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 3 से 9 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसरो की पूर्व वैज्ञानिक श्रीमती पूर्णिमा सावरगांवकर उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि होंगी।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान, जंतु विज्ञान विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान् में ‘ट्रेंड्स इन सोशल वेस्ट मैनेजमेंट एंड बायोलॉजी : एप्रोच टू अ सिरीन वर्ल्ड’ विषय पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 3 से 9 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसरो की पूर्व वैज्ञानिक श्रीमती पूर्णिमा सावरगांवकर उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि होंगी।आयोजकीय अतिथि श्रीगंगाजलि शिक्षण समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा होंगी। मॉलीक्यूलर बायोलॉजी केन्द्र भोपाल के निदेशक डॉ दीपक भारती, रिसर्च एसोसिएट रितुराज सिंह, एन सूरज अध्यक्ष एवं नोवा नेचर सोसायटी के सदस्य अजय चौधरी उपस्थित रहेंगी। मशरूम कल्टीवेशन विशेषज्ञ दिनेश सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या/निदेशक डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा. प्रसाद राव उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के तकनीकी सलाहकार डॉ. आर.एन. सिंह प्राचार्य शासकीय वी.वाय.टी. पी.जी कालेज दुर्ग, डॉ. एस.सी. तिवारी शासकीय पाटनकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग, डॉ. पी.वी. देशमुख निदेशक श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन भिलाई, डॉ. संकल्प द्विवेदी डीन श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस भिलाई है।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. रचना चैधरी एवं संयोजक डॉ. सोनिया बजाज है। इस अवसर पर महाविद्यालय के महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेगे।

Leave a Reply