• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में फिटनेस जागरूकता पर ऑनलाइन प्रतियोगिता सम्पन्न

Jun 22, 2020

Digital Competition on Yogaभिलाई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के कम्प्युटर विभाग द्वारा ऑन लाईन फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय- Digital Competition on “Fitness Awareness Through Digital Media” था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगो को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय के छात्रा-छात्रओं सहित गैर-शैक्षिणिक कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक विडियों प्राप्त हुए। विडियों भेजने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था।विद्यालयीन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान विशाल कुशवाहा (मार बेसेलियास विद्याभवन, शांति नगर भिलाई), द्वितीय स्थान गुलाब सिंह (शारदा विद्यालय, रामनगर, भिलाई) एवं तृतीय स्थान राशी पाण्डेय (शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10, भिलाई) ने प्राप्त किया महाविद्यालयीन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान सिद्धार्थ श्याम (बी.सी.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान अमित कुमार ठाकुर ( बी.सी.ए. प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान आर. सौजन्या (बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। महाविद्यालयीन कर्मचारियों में प्रथम स्थान श्री प्रवीण वर्मा, द्वितीय स्थान श्री गौतम चैधरी एवं तृतीय स्थान श्री आर. विष्णु ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ठाकुर देवराज सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों को इस आयोजन पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर किये जाने चाहिए।

Leave a Reply