• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

Jun 13, 2020

SSMV online essay competitionभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के शिक्षा विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर अन्तर्महाविद्यालयीन ऑनलाईन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 15 मई से 08 जून तक किया गया। इस प्रतियोगिता का शीर्षक था ’’कोविड-19 और देश की अर्थव्यवस्था’’। प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, राजनादगांव एवं रायपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागगियों को ई-सर्टिफिकेट उनके ई-मेल पते पर दो दिनो के भीतर प्रेषित किये जायेंगे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. कल्पना द्विवेदी, प्राचार्या शास. झाडूराम देवांगन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग के अनुसार प्रथम स्थान पर भूमिका तिवारी (एम.ए. अर्थशास्त्र चतुथ सेम.) शास. डॉ. वासुदेव पाटनकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग द्वितीय स्थान पर प्रज्ञा सेनापति (बी.एड. द्वितीय सेम.) श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई तथा अंजु वर्मा बी.एड़ चतुर्थ सेम. (एम.जे. कॉलेज कोहका भिलाई) तृतीय स्थान पर रही।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा पाण्डेय को इस आयोजन पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से विद्यार्थियों में सृजनात्मक कौशल का विकास होता है।
इस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. मालती साहू सहा. प्राध्यापक शिक्षा विभाग थी। इस आयोजन पर विभाग के समस्त प्राध्यापको ने अपना सहयोग प्रदान किया।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfb7pYxIEnu0j7udMpA3lwL-q7BCzT9SRDxibFFfj4j3mihnw/viewform?usp=sf_link

Leave a Reply