• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन

Sep 4, 2020

Nutrition Monthदुर्ग। शासकीय डॉ वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की स्नातकोत्तर गृहविज्ञान विभाग के तत्वाधान में सितम्बर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिये विभिन्न आॅनलाईन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी है। विभागाध्यक्ष डॉ अमिता सहगल ने बताया कि ऑनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसका विषय ‘‘गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान’’ रखा गया है। इस विषय पर पोस्टर बनाकर उसकी फोटो भेजना है।
इसके अतिरिक्त ‘‘पोषण के लिये पौधे’’ अभियान भी प्रारम्भ किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को अपने घर पर किसी सब्जी या फल का पौधा लगाना है। जैसे- अमरूद, जामुन, आंवला, तुलसी, मुनगा, पालक, टमाटर, मिर्चि, मीठानीम इत्यादि तथा इन पौधों से प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए एक मिनट का विडियो भी व्हाट्सप नम्बर पर भेजना है।
डॉ सहगल ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाईट में पूरी जानकारी दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर है तथा प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह का प्रमुख उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान तथा उनकी उत्तरजीविता में सुधार हेतु उपयुक्त आहार दिया जाना इसका उद्देश्य है साथ ही पौष्टि सब्जियाँ एवं फलदार पौधों का रोपण करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालय के द्वारा भी जन-जागरूकता के लिये विभिन्न आयोजन किये जा रहे है।

Leave a Reply